एएसबीए बैंक

सेबी ने 30 जुलाई,2008 को जारी अपने परिपत्र क्रमांक सेबी/सीएफडी/डीआईएल/डीआईपी/31/2008/30/7 के माध्यम से किसी पब्लिक इश्यू में आवेदन के लिए एक अनुपूरक प्रक्रिया पेश की है, जिसको ‘अप्लीकेशन सपोर्टेड बाई ब्लॉक्ड एमाउंट (एएसबीए)’ प्रक्रिया के नाम से जाना जाता है।

एएसबीए प्रक्रिया बुक बिल्डिंग रूट के माध्यम से लाये जाने वाले सभी पब्लिक इश्यूज के लिए उपलब्ध होगी।

एएसबीए प्रक्रिया की मुख्य विशेषतायें इस तरह हैः

  • एएसबीए का अभिप्रायः एएसबीए किसी इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए किया जाने वाला आवेदन है, जिसके तहत अप्लीकेशन मनी को एक बैंक एकाउंट में ब्लॉक करने का अधिकार होता है।
  • सेल्फ सर्टीफाइड सिंडीकेट बैंक (एससीएसबी): एससीएसबी एक ऐसा बैंक है,जो एएसबीए पद्धति से आवेदन करने की सुविधा देता है।

एएसबीए प्रक्रिया पर और अधिक जानकारी के लिए ऊपर उल्लिखित सेबी परिपत्र देखें।

एससीएसबी की सूचि नीचे दी जा रही है |

  • इलाहाबाद बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • बैंक ऑफ बड़ोदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • केनेरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • सिटी बैंक
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • ड्यूश बैंक
  • फेडरल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एचएसबीसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक लि.
  • आईडीबीआई बैंक लि.
  • इंडियन बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • जे पी मॉर्गन चेस बैंक, एन.ए
  • करूर वैश्य बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • नूतन नागरिक सहकारी बैंक लि.
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्श
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • साउथ इंडिया बैंक
  • स्टैंडर्ड चारटर्ड बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • सिंडीकेट बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजया बैंक
  • यश बैंक लि.