शब्दावली

बिड
बिड किसी प्रतिभूति के लिए किसी निवेशक की तरफ से की जाने वाली मांग है, जिसको सिंडीकेट/सब-सिंडीकेट मेंबर द्वारा सिस्टम में दर्ज किया जाता है। कीमत तथा मात्रा बिड के दे मुख्य घटक हैं।

बिडर
बुक बिल्डिंग प्रक्रिया में बिड पेश करने वाले व्यक्ति को बिडर कहा जाता है।

ऑड लॉट
मार्केट लॉट की निर्धारित संख्या से कम संख्या के शयेरों को ऑड लॉट की श्रेणी में रखा जाता है।

बुक रनिंग लीड मैनेजर
निर्गमकर्ता कंपनी द्वारा नियुक्त लीड मर्चेंट बैंकरों को बुक रनिंग लीड मैनेजर के नाम से जाना जाता है। बुक रनिंग लीड मैनेजरों के नाम निर्गमकर्ता कंपनी के ऑफर डॉक्यूमेंट में दिए जाते हैं।

मार्केट मेकर्स
मार्केट मेकर एक ऐसी हस्ती है, जो किसी विशेष स्क्रिप के लिए टू वे कोट उपलब्ध करवाता है। मार्केट मेकर का मुख्य कार्य उस स्क्रिप में तरलता उत्पन्न करना है। (अधिक विवरण के लिए सेबी द्वारा 26 अप्रैल 2010 को जारी परिपत्र देखें)|

फ्लोर प्राइस
यह वह निम्नतम ऑफर प्राइज है, जिसके नीचे बिड नहीं दाखिल की जा सकती। निर्गमकर्ता कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर के परामर्श से फ्लोर प्राइस का निर्धारण करती है।

मर्चेंट बैंक
यह सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (मर्चेंट बैंकर) रेग्यूलेशन, 1999 के तहत एक पंजीकृत हस्ती होता है।

सिंडीकेट मेंबर
इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर सिंडीकेट मेंबर की नियुक्ति करता है, जो निवेशकों की बिड को बुक बिल्डिंग सिस्टम में दाखिल करता है। सिंडीकेट मेंबर ऐसे मध्यस्थ होते हैं जो सेबी में पंजीकृत होते हैं तथा अंडरराइटिंग का काम भी करते हैं।

ऑर्डर बुक
यह एक इलेक्ट्रॉनिक बुक है, जो विभिन्न कीमतों पर कंपनी के शेयरों की मांग को रियल टाइम बेसिस पर प्रदर्शित करता है।