सूचिबद्धता के लिए दिशानिर्देश

पूंजी

पोस्ट इश्यू फेस वैल्यू कैपिटल (निर्गम बाद अंकित मूल्य पूंजी) अधिकतम 25 करोड़ रू. होनी चीहिए।

ट्रेडिंग लॉट साइज

  • निम्नतम अप्लीकेशन तथा ट्रेडिंग लॉट साइज 1,00,000 रू. से कम नहीं होनी चाहिए।
  • निम्नतम डेप्थ 1,00,000 रू. होगी तथा यह किसी भी समय 1,00,000 रू. से कम नहीं होगी।
  • ऐसे निवेशकों जिनकी होल्डिंग 1,00,000 रू. से कम है, उनको अपनी होल्डिंग को एक लॉट में मार्केट मेकर को ऑफर करने की अनुमति होगी।
  • यद्यपि कि व्यवहार में मार्केट लॉट एक निश्चित समयावधि बाद समीक्षाधीन होगी।

भागीदार

एक्सचेंज के वर्तमान सदस्य एसएमई प्लेटफार्म में भाग लेने के पात्र होंगें।

अंडरराइटिंग

इश्यू 100% अंडररिटेन होगा तथा मर्चेंट बैंकर अपने निजी खाते में 15% अंडरराइट करेंगें।