बुक बिल्डिंग के लिए दिशानिर्देश

बुक बिल्डिंग प्रक्रिया से संबंधित नियमों का विवरण सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (इश्यू ऑफ कैपिटल एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेग्यूलेशन, 2009 के चैप्टर XI में दिया गया है।

बीएसई की बुक बिल्डिंग प्रणाली

  • बीएसई अपने निजी नेटवर्क पर चलने वाले बुक बिल्डिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से बुक बिल्डिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है।
  • यह प्रणाली विश्व के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक बुक बिल्डिंग नेटवर्कों में से एक है, जो लीज्ड लाइनों, वी-सैट तथा कैंपस लैन्स के पर आधारित 7000 से अधिक ट्रेडर वर्क स्टेशनों के माध्यम से 350 भारतीय शहरों में अपनी सेवायें देता है।
  • इस सॉफ्टवेयर का उपयोग इश्यू के बुक रनरों तथा सिंडीकेट सदस्यों द्वारा संपूर्ण बिडिंग अवधि में इलेक्ट्रॉनिक तौर पर ऑनलाइन रियलटाइम बिडों को प्लेस करने के लिए किया जाता है।
  • पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए, इस प्रणाली में एक विजुअल ग्राफ (दृष्यात्मक आरेख) उपलब्ध करवाया जाता है,जिसको बीएसई की साइट के साथ ही बीएसई के सभी टर्मिनलों पर प्रदर्शित किया जाता है, जिसमें कीमतों के सामने मात्रा का विवरण दिया जाता है।